ग्राम रूरीपारा के रामपाल(80 वर्ष) पुत्र राजा सिंह को सोते समय रात में लगभग 12बजे अज्ञात लोगों ने सोते समय 315 बोर के असलहे से सीधे सटा कर गोली मारी जिससे आवाज भी नही हुई जब तक लोग आते और देखते तब तक वह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थेऔर जब परिवार के सब लोग सुबह जगे और देखा तो उनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी

जबकी रामपाल लोग चार भाई थे रामपाल अपने भाईयो में सबसे बड़ा भाई था दूसरा रोसन तीसरा दिग्विजय सिंह चौथा रामलखन जिसमे चारो में एक भाई जो तीसरे नंबर का दिग्विजय सिंह की शादी हुई थी जिसमे दिग्विजय सिंह के दो बेटे थे जिसमें बड़े का नाम श्याम सिंह व छोटे का नाम मोहित था दिग्विजय सिंह का परिवार अपने भरणपोषण हेतु बाँकी रोड में किराए का मकान लेकर रहते थे जो दिग्विजय सिंह का बड़ा बेटा ई रिक्सा चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था जबकि रामपाल 4 सितंबर को सुमेरपुर से गांव रूरीपारा आया था और 5सितंबर को रात में सोते समय घटना को अंजाम दे दिया गया


रामपाल के परिवार वालो ने जब सुबह देखा कि भाई को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी इसकी सूचना घरवालो ने थाना ललपुरा पहुँचकर थाना अध्यक्ष को दी  इसके बाद पुलिस  मौके पर पहुँची और थाना अध्यक्ष ललपुरा  ने ऊपर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक एवं सी ओ मौदहा अन्य थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल रूरीपारा पहुचे पहुचकर मृतक रामपाल के परिवार के लोगो से एकांत में ले जाकर घटना के विषय में जानकारी ली और किसी पर संदेह के बारे में भी पूंछा दुखी परिवार ने किसी पर संदेह व्यक्त नही किया पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मिट्टी को लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top