उमरिया, । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर जनपद में आज तड़के तेज गति से जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गये। घायलों में छह की हालत गंभीर है। अमरपुर पुलि‍स चौकी प्रभारी सुरेन्‍द्र शर्मा ने बताया कि नि‍जी ट्रैवेल्‍स की बस तीर्थयात्रि‍यों को लेकर बद्रीनारायण की यात्रा पर जा रही थी। आज तड़के मानपुर जनपद के गांव महरोई में मोड़ पर तेज गति के कारण बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गयी।


उन्‍होंने बताया कि घायलों को कटनी जिले के बरही स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। घायलों में से छह की स्थिति गंभीर है, जिन्हें कटनी के जिला अस्‍पताल में स्थानांतरित किया गया है। घायलों में बस का कंडक्‍टर और क्‍लीनर भी शामिल हैं, जबकि बस चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर विस्‍तृत जांच कर रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top