रिपोर्ट   चन्द्र मोहन मिश्रा,
अमेठी । मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे कंधई लोनिया शाहगढ़ विजय चौहान की पत्नी राज कुमारी उम्र 28 वर्ष सोमवार शाम खेतो से जानवर का चारा लेकर वापस लौटी थी, रास्ते मे कही जहरीले जन्तु ने काट लिया। रास्ते मे जमीन पर ही गिर गयी। जिसे उनके पति विजय चौहान व सन्तोष देखे, त्वरित महिला को लेकर बंगाली के पास झाड़ फूक को ले गए। जहाँ राहत न मिलता देख परिजन संजय गांधी अस्पताल को लेकर गए। जहाँ डॉक्टरों ने देखने के उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। बच्चे ज्योति उम्र 10 वर्ष, मोहित 7 वर्ष यह कहकर बरबस रो रहे है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top