अशोक श्रीवास्तव
अमेठी : जिले के संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत गूजीपुर गाव में एक माह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर जल जाने से फसल सूख रही थी. गाँव वालो ने आरोप लगाया था कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसे न देने पर विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम अमेठी से की थी.
संग्रामपुर के गूजीपुर गाव के प्रधान अरविंद पांडेय, मुकेश सिंह समेत कई ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया कि माह भर से ट्रांसफार्मर खराब है। स्टोर से लेकर अधिकारियों तक कई बार चक्कर लगाया गया। एक अधिकारी ने पाच हजार रुपये की माग कि तो मामले की शिकायत डीएम से कर दी गई। जिलाधिकारी ने विभाग को इस पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया. इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मौके पर स्टोर में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है.
मामले की पड़ताल के लिये जब इस सम्वाददाता ने अधीक्षण अभियन्ता अमेठी विजय खन्ना से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वो विभाग और शासन को बदनाम कर रहा है. सारे आरोप निराधार हैं. चूँकि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता पूरी तरह से नही हो पा रही है. उन्होने बताया कि मैंने खुद स्टोर से एक ट्रांसफार्मर उस गाँव के लिए कल भिजवाया है. आज दोपहर बाद लाइन चालू हो जायेगी.
खबर की पुष्टि के लिए इस सम्वाददाता ने प्रधान गूजीपुर अरविन्द कुमार पांडेय से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि कल ट्रांसफार्मर लग गया था और आज दोपहर बाद बिजली आई है. अधीक्षण अभियन्ता अमेठी के इस प्रयास की गाँव वालों ने सराहना की वहीं अधीक्षण अभियन्ता ने कहा कि शासन के मंशानुरूप हमारी पूरी कोशिश रहती है कि उपभोक्ताओ को निर्धारित रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति किया जा सके. इसके लिये विभाग लगा रहता है.
0 comments:
Post a Comment