अशोक श्रीवास्तव 

                         अमेठी : जिले के कोतवाली मुसाफिरखाना थानान्तर्गत एक गाँव में नाली में पानी बहने के विवाद में पट्टीदारो ने आपस में मारपीट कर लिये.


कोतवाली मुसाफ़िरखाना क्षेत्र के दुवरिया गाव में रामदेव सिंह व जयकुमार सिंह के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार की शाम साढे़ छहबजे के लगभग दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों में तनातनी थी। मामले में पुलिस ने विवाद को शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस के जाते ही दोनों ओर से लाठियां निकल गई और मारपीट शुरु हो गई जिसमें एक पक्ष से रामदेव सिंह, शैलेंद्र सिंह, किरन सिंह पत्‍‌नी शिवजीत सिंह, विनोद सिंह, हिंमाशु सिंह और दूसरे पक्ष जयकुमार सिंह, आलोक सिंह, आनंद सिंह समेत आठ लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज सीएचसी में कराया।

कोतवाल रामराघव सिंह ने इस सम्वाददाता को फोन पर बताया कि मैं स्वयम फोर्स के साथ मौके पर गया था. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. तहरीर दोनों पक्ष से मिली है, मामले की जाच की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top