अशोक श्रीवास्तव अमेठी           

                 अमेठी : युवाओ के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गौरीगंज थाना अन्तर्गत संचालित एक कार्यालय जहाँ पर युवक/ युवतियो को नौकरी दिलाने की गारंटी ली जाती थी.

स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज लिमिटेड पर अभ्यर्थियो ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15,500 प्रति युवक /युवती से पैसे लिए और सैकड़ों युवक/युवतियो ने पैसा भी दिया लेकिन उन्हे नौकरी नहीं मिली. उन्हे ठगी का शिकार होना पड़ा है.

जिसको देखते हुए युवाओ ने कल जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार से मुलाकात की और शिकायत की थी. साथ ही मांग की थी कि मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज हो. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओ गौरीगंज को आफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और कहा है कि मामले में टाल मटोल करने के बजाय कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द कार्रवाई कर अवगत कराया जाए. स्मरण रहे कि गौरीगन्ज पुलिस मामले में पिछले कई दिनों से केस दर्ज नहीं कर रही थी. जिसको लेकर सभी अभ्यर्थी कल जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top