बुंदेलखंड:मुन्ना विश्वकर्मा [विशेष संवाददाता] भले ही राज्य में योगी राज है लेकिन बुन्देलखण्ड में योगिराज के शुशासन का भय अपराधियों को बिलकुल भी नहीं है ! मामला जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव का है ! यहाँ शातिर अपराधी राम रूप पुत्र ठाकुर प्रसाद जिसके ऊपर  थाना सुमेरपुर में कई अपराधिक मुकदमे में चल रहे जिसमें तीन मामलों में सजा हो चुकी है यह  सजायाफ्ता  अपराधी गांव के प्रतिष्ठित भोले भाले लोगों  को झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलता है ना देने पर अनशन पर बैठने की धमकी देता है यह अपराधी पिछले दिनों भी अनशन में बैठकर कई लोगों को ठग चुका है ।
इसका काम गरीब बनकर अधिकारियों को गुमराह करता है ।

इस का अपराधिक इतिहास -
मु.अ.स.               धारा

1.172/01    379/411ipc व् 2/3  गैंगेस्टर एक्ट सज़ा


2. 184/02     379/411ipc बिजली तार चोरी सज़ा


3.185/02    370/427 बिजली तार चोरी सज़ा


4. 38/12       60 exice act .


5. 522/15.   135 जि. आधि.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top