बुंदेलखंड: देशराज नामदेव [मण्डल प्रभारी]भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर )क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह सक्रीय है! आये दिन यहाँ गाड़ियों की चोरी की घटनाये घट रही है !उधर पुलिस इस मामले में निष्क्रिय है! जब कोई गाड़ी चोरी होने की तहरीर थाने में देता है तो पुलिस हमेशा की तरह  खोजबीन चल रही है का झुनझुना बजाती रहती है ! अभी कुछ समय पूर्व क्षेत्र में एक ट्रक की बैटरी व सॉफ्ट चोरी हो गयी थी, जिसमे पुलिस ने ट्रक की बैटरी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था लेकिन पुलिस ने इस मामले में ढिलाई बरते हुए आरोपी को छोड़ कर मामला रफा दफा कर लिया ! अभी हाल ही में  थाना क्षेत्र के देवगांव में शादी समारोह में सामिल होने आये मनोज कुमार पुत्र रामशरन साहू निवासी ग्राम व् पोस्ट नरौली जिला बाँदा ने अपनी मोटर साईकिल दरवाजे पर खड़ी कर दी और द्वार चार के बाद जब भोजन करने के बाद देखा तो बाईक गायब थी।काफी खोज बीन के बाद भी पता नही चला तो सुमेरपुर थाने में लिखित सुचना दी बाइक का नम्बर यूपी 90 ई 8175 हीरो हांडा स्प्लेंडर  है ।यह घटना रात तीन बजे की है।सुमेरपुर में अभी तक हजारो बाइकें गायब हो चुकी है लेकिन पुलिस ने एक भी बाइक बरामद नही कर पाई है।क्या पुलिस और चोरो की मिली भगत से क्षेत्र ने बाइको की चोरिया हो रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top