श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार
सुबह एक सैन्य अधिकारी का गोलियों से छलनी शव मिला है। शव की पहचान सैन्य
लेफ्टिनेंट उमर फयाज के रूप में की गई है। लेफ्टिनेंट उमर फयाज को मंगलवार रात को आतंकवादियों के द्वारा किडनैप
किया गया था, जिसके बाद अब शोपियां जिले की हरमेन चौक से उनका शव मिला है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। उनके शव को
अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों ने अधिकारी को मंगलवार शाम
कुलगाम जिले से अगवा कर लिया था, जहां वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल
होने गए थे।”
राज्य पुलिस ने अपने कर्मियों को सलाह जारी कर कहा है कि वे तब तक अपने
पैतृक घरों में खासतौर पर दक्षिण कश्मीर में न जाएं जब तक कि इसे वापस नहीं
ले लिया जाता। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम
जिलों सहित अधिकांश जिलों में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।
उमर फयाज शोपियां के ही रहने वाले थे, वे आर्मी में डॉक्टर थे। मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, फैयाज शोपियां में अपनी मौसी के घर शादी की दावत में गए
थे। मंगलवार रात आतंकियों ने उनकी मौसी के घर पर धावा बोला और फैयाज को
अगवा कर साथ लेते गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment