यूपी में गुंडाराज कायम : पति के सामने पत्नी का हुआ गैंगरेप !
जालौन। बुन्देलखण्ड में जालौन जनपद के कोतवाली क्षेत्र में आठ लोगों ने पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद लूटपाटकर भाग गये। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुये घटना के बारे में अवगत कराया। वहीं जब इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर जानकारी ली तो उन्होंने गैंगरेप की पुष्टि न करते हुए केवल लूटपाट की घटना होना स्वीकार किया है।
जनपद जालौन के कोतवाली शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित दम्पति के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह जयपुर में पानी के गुपचुप बेचने का काम करते है। गत दिवस वह गांव आने के लिये वह औरया आये। जहां से गोहन के लिये एक डीसीएम में सवार हो गये। अकेला पाकर डीसीएम में पहले से मौजूद 8 लोगों ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद पति के सामने महिला से गैंगरेप किया। महिला रोती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों को उस पर रहम नही आया। गैंगरेप करने के बाद उक्त आरोपी युवक उनसे लूटपाट कर भाग गये। पीड़ित इसकी शिकायत लेकर थाने की पुलिस के पास पहुंची। जहां उसने शिकायत करते हुये घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार कार्रवाही शुरु कर दी।
0 comments:
Post a Comment