बिजली का तार टूटने से लगी आग !
बुन्देलखण्ड: क्वाज़ी अज़मत [संवाददाता] मौदहा (हमीरपुर) क्षेत्र के एक गांव में बिजली का तार टूटने से मकान में आग लग गयी जिससे गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया !
कल रात मौदहा क्षेत्र के मदारपुर गांव में बिजली का तार टूटने से परसुराम निषाद के मकान में आग लग गयी ! जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ! परसुराम ने बताया की उसका हजारो का नुकसान हो गया है !
0 comments:
Post a Comment