बिजनौर, भाषा उ}ाराखण्ड के काशीपुर से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की कार आज तड़के एनएच 74 पर सामने से आ रहे कैन्टर से टकरा गयी। इस भीषण दुर्घटना में केन्टर चालक सहित सात लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में अधिकांश शिक्षक हैं।

पुलिस के अनुसार उ}ाराखण्ड के हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में फतवा गांव निवासी शिक्षक सुरेश के बेटे अवनीश की बारात काशीपुर गयी थी। बारातियों से भरी बोलेरो कार बारात में शामिल होकर आज तड़के जब जनपद बिजनौर के शेरकोट पहुंची तो घुमावदार मोड़ पर सामने से आ रहे कैन्टर से भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में नकलीराम :40:, मोहनसिंह :29:, गोपाल :35:, गजराम :65:, अतरसिंह और कैन्टर चालक धर्मान्नद :30: की मौके पर ही मौत हो गयी। हरिमोहन शर्मा की मृत्यु जिला अस्पताल में हो गयी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को मेरठ भेजा गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top