अलीगढ़– थानागांधीपार्क क्षेत्रान्तर्गत 17 जुलाई को हुई लूट कैश वैन एवं गार्ड की गोली
मारकर हत्याकाण्ड का एसएसपी ने खुलासा
करते हुए पत्रकारों को बताया
कि पुलिस ने 6 लूटेरों सौनू चैधरी पुत्र सुरेन्द्र
सिंह निवासी ढुकपुरा थाना गौंडा
अलीगढ़, रजत शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा
निवासी ग्राम सिहौर थाना अकराबाद
अलीगढ़, दीपक ठाकुर उर्फ
अभिषेक उर्फ हनुमान पुत्र सज्जनपाल
निवासी ठाकुर वस्ती चैक
धनीपुर थाना गांधीपार्क, अरूण राघव
उर्फ टौरी पुत्र राकेश राघव निवासी
तालशपुर थाना क्वार्सी अलीगढ़,
आदेश उर्फ राॅकी पुत्र जयवीर
सिंह निवासी विकास लोक काॅलोनी
मंडीगेट धनीपुर
गांधीपार्क अलीगढ़, मोहित पुत्र
दुष्यंत सिंह निवासी टीचर्स
काॅलोनी धनीपुर थाना
गांधीपार्क अलीगढ़ को 6 लाख 9
हजार रूपये के साथ मोटर साइकिल यूपी 81
एवाई 9855 व स्कार्पियो से गिरफ्तार किया गया।
तथा फरार अभियुक्त सुमित चैधरी पुत्र मैम्बर
सिंह निवासी गंदे नाले की पुलिया थाना
क्वार्सी अलीगढ़ मूल
निवासी ग्राम सादिकपुर बाजना थाना माठ मथुरा,
विकास चैधरी उर्फ खुजली पुत्र
पुष्पेन्द्र निवासी हरचन्दपुर थाना बुलन्शहर
हाल निवासी आरएएफ रोड़ थाना
क्वार्सी अलीगढ़, गोपाल उर्फ
संदीप पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी
गंगा पैलेस धनीपुर थाना गांधीपार्क
अलीगढ़, ललित पुत्र गजेन्द्र पाल सिंह उर्फ
पप्पू निवासी ठाकुरवाला मौहल्ला
धनीपुर थाना गांधीपार्क
अलीगढ। अभियुक्तों में अपराध
पंजीकृत किया गया मु0अ0सं0 370/2017 के
अन्तर्गत विभिन्न धाराओं दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment