श्रावस्ती: एसपीज स्पेशल टीम के वेद प्रकाश शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा
छापेमारी कर मोहल्ला बन्दरहा कस्बा भिनगा से
जुॅआ खेल रहे 04 व्यक्तियो- 1. दद्दू पुत्र राजेन्द्र
तेली नि0 मोहल्ला टंडवा 2.मनोज पुत्र
फकीरे कश्यप नि0 पुरानी
मछली मंडी 3.मनीराम
पुत्र किशोरी चौहान नि0 मोहल्ला बन्दरहा
4.वच्छराज पुत्र रामखेलावन नि0 मोहल्ला बन्दरहा थाना
को0 भिनगा श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से ताश के 52 पत्ते व 4320 रू0 बरामद कर
विरुद्व थाना को0 भिनगा में मु0अ0सं0 1325/17 धारा 13
जुॅआ अधिनियम में पंजीकृत कर जेल रवाना
किया गया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top