मुज़फ्फरनगर शामली के थाना भवन थेन के ग्राम मुंडेट में पुरानी रंजिश को लेकर संघर्ष के दौरान बाप बेटे की हत्या के मामले मेंकल कोर्ट ने दो सगे भाइयों कुँवरपाल विपिनकुमार व एक अन्य रिस्तेदार विनोद को उम्र कैद व 17 17 हज़ार का जुर्माना किया है जबकि 3 आरोपियों राजेन्द्र श्रीपाल व राजबीर को सबूत के अभाव में बड़ी करदिया है मामले कि सुनवाई अ डी ज एक दिनेश चंद्र सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की लार से सरकारी वकील जितेंद्र त्यागी ने पेररवी की  ग्राम मुंडेट में 17 जनवरी 2003 को खूनी संघर्ष में बाप बेटे की हत्या करदी थी मामले में 6 लोंगों को नामज़द कियागया था एम रहमान

2
चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड..पूर्व मंत्री योगराज सिंह से लंबी जिरह हुई  आरोपी नरेश टिकैत कोर्ट में मौजूद रहे
मुज़फ्फरनगर
चौधरी जगबीर सिंह हत्यकांड में वादी व पूर्व मंत्री योगराज सिंह कोर्ट में पेश हुए बचाव पक्छ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने एक घंटे से भी अधिक जिरह योगराज से की लेकिन वर्षों से जारी जिरह आज भी पूरी नही होसकी अ डी ज 4 ने मामले की सुवाई 4 अगस्त तक स्थागित करदी है  राष्टीय किसान मोर्चे के नेता चौधरी जगबिरसिंघ की ग्राम अहलावलपुर में 2003 को गोली मारकर हत्या करदी थी घटना के संबंध में उनके बेटे योगराजसिंघ ने भाकियू नेता नरेश टिकैत सहित 3 को नामज़द किया था बाद में दो की मौत होचुकी है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top