झांसी के चर्चित सर्राफा व्यवसाई राजू कमरिया और
उनके साथी राहुल अग्रवाल का अपहरण लगभग 14
दिन पहले हो गया था पुलिस ने हर तरह से संभव प्रयास किया
लेकिन सफलता नहीं मिल रही
थी l मालूम चला है कि पुलिस को सफलता मिल
चुकी है l डीआईजी
एसटीएफ मनोज तिवारी ने
अपनी टीम के साथ मिलकर किडनैपर्स
के चंगुल से सफलतापूर्वक सकुशल छुड़ा लिया है । पुलिस ने
आगरा से अपहरण किए गए व्यवसाई राजू कमरिया और राहुल
अग्रवाल को पुलिस ने अपराधियों से मुठभेड़ कर बरामद करने में
सफलता पाई l लेकिन पुलिस अभी इस मामले में
किसी भी तरह की
बयानबाजी से बच रही है l सूत्रों से
मालूम चला है कि झांसी स्वाट टीम और
एसटीएफ को यह कामयाबी
मिली है l बताया बताया गया है कि आगरा के सिकंदरा
नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पास आगरा के सिकंदरा थाना
क्षेत्र इलाके में होली पब्लिक स्कूल के पास एक
फ्लेट में बदमाश और पुलिस के बीच मुदभेड़ हो गई
पुलिस में और अपराधियों मैं हुई मुठभेड़ के बाद झांसी
के सराफा व्यवसाई को पुलिस ने मुक्त करवा लिया और बह दोनों
सकुशल हैं l खबर है की मुठभेड़ में लखनऊ
एसटीएफ और झांसी स्वाट
टीम अभी भी अपराधियों के
विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं l
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोन
पर बताया कि अभी सर्राफा व्यवसाई राजू कमरिया और
राहुल अग्रवाल दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और जल्द
ही पूरे घटनाक्रम का अनावरण होगा

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top