नई दिल्ली,श्रीनगर आतंकी फंडिंग मामले में हुर्रियत के सात नेताओं की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगावादी नेता शब्बीर शाह को देर रात श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही तीन और बड़े नेता यासिन मलिक, मीरवाइज उमर फारूख और सयैद अली शाह गिलानी को नजरबंद कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शाह को बुधवार को दिल्ली ला जा सकता है, जहां उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
अलगाववादी नेताओं की दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद संपत्तियों पर भी जांच एजेंसियों की निगाह है। होटल, दुकान और शापिंग मॉल के अलावा कई अन्य तरीकों से किए गए उनके निवेश की जांच भी की जा रही है।
सूत्रों ने कहा कि अलगाववादी नेताओं की संपत्ति घाटी के बाहर भी है। एक अलगाववादी नेता की दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ों की संपत्ति होने की सूचना एजेंसियों के पास है। एजेंसियां पूरा ब्योरा जुटा रही हैं कि अलगाववादी नेताओं ने अकूत संपत्ति कहां से अर्जित की। वे यह भी पता लगा रही हैं कि उनका आतंकी स्रोतों से क्या संबंध है और हवाला के जरिए कितनी रकम उनके पास पहुंची।
गौरतलब है कि हुर्रियत के सात नेता सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे। उनका आतंकी फंडिंग से सीधा संबंध पाया गया था। छापेमारी के दौरान एनआईए को इन नेताओं के पास से हिज्बुल के धन्यवाद पत्र मिले। कुछ नेताओं के तार सीधे तौर पर सैयद सलाहुद्दीन से जुड़े होने के पुख्ता सबूत एजेंसियों को मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top