बिहारीगढ़ (सहारनपुर) कोतवाली देवबंद में तैनात एसआई अजदार हुसैन दाे दिन पहले कांवड डयूटी से लौटते वक़्त अज्ञात वाहन से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से उपचार के लिए देहरादून लाया गया था। आज मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।_
_मौत की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन व उनके परिजनाे और सगे संबंधियो, मित्रो मे शोक की लहर दौड़ गई । देर रात शव को लेकर उनके परिजन व पुलिस प्रशासन देहरादून से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। उनका अंतिम संस्कार (सुपुर्द-ए-खाक) उनके पैतृक गांव में कल बुधवार को होगा ।_
_एसआई अजदार हुसैन एक महीना पहले ही थाना बिहारीगढ से ट्रांसफर के तहत कांवड़ की वजह से थाना देवबंद में चले गए थे । अजदार हुसैन बहुत ही शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जिन्होंने कभी किसी काे शायद ही बिना वजह परेशान किया हो, इसी वजह से पब्लिक के लोग उनके मुरीद थे, बिहारीगढ़ थाने में उनकी दोबारा पोस्टिंग हुई तो क्षेत्र वासियों को खुशी थी कि वह इसी साल बिहारीगढ़ थाने से रिटायरमैट के दौरान अपने साथियों के प्यार भरे उपहार लेकर विदाई लेंगे, लेकिन किसे पता था कि वह अपने घर इस हालत में पहुंचेंगे। अपने घर, परिवार सहित मित्रों को भी अजदार हुसैन तुम रूलाकर चलें गये आपकी यादें हमेशा हमारे दिल में बसी रहेगी । उनके देहरादून निवास पर भी इस वक्त तक आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है।_

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top