न्यूज़ मिरर "खबर नहीं सच"

सरकार भले ही किसी की हो हम तो अपना काम नहीं बंद करेंगे
 चोरी लूट डाका ये तो अब आम बात हो गयी है। आये दिन ही हम सब को ऐसी घटनाओ से रूबरू होना पड़ता है। चोरो को किसी का डर नहीं है वे बेफिक्र होकर अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं। बेकौफ होकर चोरिया कर रहे हैं।
ऐसी ही एक घटना आज उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौदाहा कोतवाली क्षेत्र के पाटनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिली है।
आज विद्यालय के ताले तोड़कर शिक्षा संबंधी सामान की चोरी हो गई जिसकी लिखित शिकायत थाना बीमार मैं दे दी गई है

प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सोनी का कहना है कि ज्यादा कुछ दस्तावेज तो गायब नहीं हुए हैं परंतु कुछ वार्षिकोत्सव हुआ गणतंत्र दिवस जैसी स्थितियों में होने वाले कार्यक्रमों में जो सामान की आवश्यकता होती हैं वह सारी चोरी हो गई हैं जिससे विद्यालय में कोई कार्यक्रम कराने में व्यवधान पैदा हो रहा है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top