सही समय पर इलाज़ ना मिलने से चौकीदार ने तोड़ा दम,
_*परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों का भारी हंगामा, पुलिस मौके पर...

सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र गांव सुनहेटी खरखड़ी में किसान सेवा समिति के 45 वर्षीय चौकीदार सुभाष पुत्र प्रेमचंद की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से खरखड़ी सीएचसी में भर्ती कराया है ।_
_मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी में कोई भी डॉक्टर ना होने के कारण एक घंटे तक मरीज अस्पताल में ही तड़पता रहा, कुछ समय पश्चात आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा चैक किया गया तब तक चौकीदार दम तोड़ चुका था, चौकीदार की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने सीएचसी पर हंगामा काटा।_
_हंगामा बढ़ता देख गागलहेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, ग्रामीण गोरखपुर का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग।_
   _*रिपोर्ट--पुनीत गुप्ता/जसबीर यादव*_

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top