खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत
चुकती के समीप राष्ट्रीय
राजमार्ग 31 पर आज एक अनियंत्रित पुलिस जीप
की चपेट में आकर जहां परबत्ता मध्याह्नन
भोजन प्रभारी की दर्दनाक मौत हो गई
वहीं बेलदौर के मध्याहृन भोजन
प्रभारी को गंभीर हालत में खगड़िया
सदर अस्पताल लाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त जीप
का चालक नशे में धुत बताया जाता है। हालांकि घटना के तत्क्षण
बाद ही जीप छोड़कर वह फरार हो
गया। जैसे-जैसे घटना की जानकारी लोगों
तक पहुंची,वैसे-वैसे लोगों की
भीड़ घटनस्थल पर जमा होने लगी
और घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को
आग के हवाले कर दिया। घटना की
जानकारी मिलते ही मौके पर
पहुंची पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने का
प्रयास किया गया लेकिन आक्रोशित लोगों के आक्रोश पर काबू
नहीं पाया जा सका। बाद में मौके पर
पहुंची खगड़िया विधायक पूनम देवी
यादव के द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा
है। पुलिस कप्तान मीनू कुमारी घटना के
बाद स्थिति पर स्वयं नजर रख रही हैं।
जानकारी के मुताबिक
परबत्ता प्रखंड के एमडीएम
बीआरपी सुशील कुमार तथा
बेलदौर के एमडीएम
बीआरपी कुणाल कुमार मोटरसाइकिल पर
सवार होकर अन्य दिनों की तरह सभी
कार्य निपटाने के बाद वापस नगर थाना अंतर्गत मथुरापुर स्थित
घर लौट रहे थे। अभी वह मानसी थाना
अंतर्गत चुकती के समीप एनएच
31पर पहुंचे ही थे कि किसी का
मोबाइल काल आ गया और मोटरसाइकिल रोककर
सुशील कुमार बातचीत करने लगे।
इसी बीच मानसी थाना
की अनियंत्रित जीप ने दोनों को कुचल
दिया। सशील कुमार की जहां घटना
स्थल पर ही मौत हो गई वहीं कुणाल
कुमार को आस-पास के लोगों ने सदर अस्पताल में
भर्ती कराया। इधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक
शिक्षक संघ के खगड़िया जिला सचिव मनीष कुमार,
सुबोध कुमार, पंकज राय,बाबूलाल शौर्य, अमरेन्द्र
भारती आदि ने जिला प्रशासन से मृतक
बीआरपी सुशील कुमार के
परिजनों को बतौर मुआवजा बीस लाख तथा
जख्मी कुणाल कुमार को दो लाख रुपये दिए जाने
की मांग करते हुए मृतक के किसी एक
परिजन को सरकारी नौकरी देने
की मांग की है। बहरहाल, स्थिति
तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top