वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज दावा किया कि राज्यसभा में अहमद पटेल की जीत कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘‘रचे गए षड्यंत्र’’ के कारण हुई और दो विधायकों का वोट अमान्य करने के चुनाव आयोग के निर्णय पर उन्होंने आपत्ति जताई।
पिछले महीने कांग्रेस से विद्रोह करने वाले वाघेला ने दावा किया कि आठ अगस्त को मतदान से एक दिन पहले पटेल की जीत के लिए पार्टी नेताओं ने योजना तैयार की।
वाघेला ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव जीतने के लिए यह कांग्रेस :नेताओं: द्वारा रचा गया षड्यंत्र था। अन्यथा उनका उम्मीदवार कभी नहीं जीतता। उनके नेताओं ने हर चीज की पहले से योजना बनाई। चुनाव से एक दिन पहले अपनी आपत्ति के समर्थन में उन्होंने दस्तावेज तैयार किए और योजना के मुताबिक वोटिंग को चुनौती दी।’’ वह कांग्रेस के बागी विधायकों राघवजी पटेल और भोलभाई गोहल के वोटों का जिक्र कर रहे थे जिनके वोट को चुनाव आयोग में कांग्रेस की तरफ से चुनौती दिए जाने के बाद खारिज कर दिया गया था।
0 comments:
Post a Comment