नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल समस्या से निपटने के लिए 8 सूत्रीय 'समाधान' सुझाते हुए नक्सल प्रभावित राज्य सरकारों से इसे 'लक्ष्य की एकता' के रूप में स्वीकार कर लागू करने को कहा है। सिंह ने सोमवार को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि समाधान सिद्धांत के तहत कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, प्रोत्साहन और प्रशिक्षण, कारगर खुफियातंत्र, ऐक्शन प्लान के स्टैंडर्ड, कारगर तकनीक, प्रत्येक रणनीति की ऐक्शन प्लान और नक्सलियों की फंडिंग को नाकाम करने की रणनीति को शामिल करने की जरूरत बताई। गृह मंत्री ने पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए नक्सल विरोधी अभियानों को लागू करने में हर कदम पर आक्रामक कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने की नीति से रणनीति और सुरक्षा बलों की तैनाती, सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों को पूरा करने तक आक्रामक होने की जरूरत है। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंच सके। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
नक्सली हिंसा को रोकने के लिए एकीकृत कमान के गठन का फैसला काफी महत्वपूर्ण है। नक्सलियों से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों की पुलिस को भी विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है। छत्तीसगढ़ पुलिस इस मामले में आगे है जहां के करीब 2,000 पुलिसवाले पहले ही मिजोरम में आर्मी के स्कूल से ट्रेनिंग ले चुके हैं। इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है जो उसके ऐंटी-नक्सल ऑपरेशंस की सफलता की दर बढ़ने और कम नुकसान होने के उसके ट्रैक रेकॉर्ड से दिख रहा है। पंजाब में भी आखिरकार वहां की पुलिस ने ही आतंकवाद को जड़ से खत्म किया था।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top