मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ में एक स्कूल के
टॉयलेट में एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल के
टॉयलेट में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना
नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग
कॉलोनी में स्थित डेफोडिल पब्लिक स्कूल का है।
बताया जा रहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
की वरदात को अंजाम देने वाला छात्र
उसी स्कूल का छात्र है। घटना के बाद गुस्साए
परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए
आगजनी भी कर दी।
कुछ लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गढ़ रोड
पर जाम भी लगा दिया।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि
उनकी बच्ची इस स्कूल में
चौथी क्लास की छात्रा है।
छुट्टी होने के बाद बच्ची घर पर
रोते हुए पहुंची और अपने पेट में दर्द होने
की बात कही। बच्ची
ने अपनी मां को बताया कि जब वो स्कूल में
टॉयलेट के लिए गई थी तो किसी ने
उनको टॉयलेट में बंद करके उसके साथ गलत काम किया। मां
ने जब बच्ची को देखा तो बच्ची के
कपड़े खून में सने हुए थे। जब बच्ची
की हालत को जानने के लिए डॉक्टर के पास गए
तब सारी घटना का खुलासा हुआ।
पीड़ित बच्ची को लहूलुहान अवस्था
में ही लेकर परिवार के लोग स्कूल पहुंचे और
प्रिंसिपल से इस घटना की जानकारी
ली। जिस पर प्रिंसिपल ने पीड़ित
परिवार को टरकाने की कोशिश की
जिससे पीड़ित बच्ची के परिजनों ने
प्रिंसिपल की पिटाई करने के बाद स्कूल में
तोड़फोड़ करके आगजनी कर दी।
घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच
गई। किसी तरह से प्रिंसिपल को बचाया गया।
पीड़ित बच्ची के परिवार का आरोप है
कि स्कूल के प्रिंसिपल को इस घटना की
जानकारी है। स्कूल में
सीसीटीवी
कैमरे लगे हैं मगर हमे कोई वीडियो
नहीं दिखाई गई और मौके से फरार हो गए।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
सिटी मान सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर आरोपियों
के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात
कही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top