भरुआ सुमेरपुर ब्रेकिंग
सुमेरपुर थाना के बांक गांव मे एक नरबलि के मामले से फैली सनसनी,गुरु ने दैवीय शक्तियां प्राप्त करने के लिये शिष्य की चढाई बलि,निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से काटा गला,शव को मकान के पिछवाडे खाली प्लाट की झांडियों मे फेंका,15 अगस्त की रात मे चढाई थी नरबलि,आंगन तथा दीवार मे मिले खून के निशान,पुलिस के अनुसार इस घटना मे तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका,आरोपी गुरु16 अगस्त की सुबह पत्नी व बच्चों सहित हुआ फरार।घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर ने किया निरीक्षण,शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
सुमेरपुर थाना के बांक गांव मे एक नरबलि के मामले से फैली सनसनी,गुरु ने दैवीय शक्तियां प्राप्त करने के लिये शिष्य की चढाई बलि,निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से काटा गला,शव को मकान के पिछवाडे खाली प्लाट की झांडियों मे फेंका,15 अगस्त की रात मे चढाई थी नरबलि,आंगन तथा दीवार मे मिले खून के निशान,पुलिस के अनुसार इस घटना मे तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका,आरोपी गुरु16 अगस्त की सुबह पत्नी व बच्चों सहित हुआ फरार।घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर ने किया निरीक्षण,शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
0 comments:
Post a Comment