बहला-फुसला कर युवती भगा ले गये तीन यवक
उरई।शहर कोतवाली के मुहल्ला तुलसी नगर मे किराये के मकान मे रहने वाली एक महिला की 20 वर्षीया पुत्री को बदचलन महिला के सहयोग से उसके घर पर आने वाले तीन युवक बहला-फुसला कर नगदी व जेबरात सहयोग भगा ले गये। पीड़ित महिला द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका हैं। इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तो मंडी पुलिस चौकी ने एक आरोपी को पकड़ लिया मगर बाद मे लेन-देन करके छोड़ दिया गया। जिसकी बजह से पीड़ित महिला को न तो उसकी पत्री का पता चल सका और ही आरोपी पकडे जा सके हैं।
इस मामले को लेकर पीडित महिला शकीला बेगम पत्नी रसीद निवासी तुलसी नगर बाबूराम भटटा वालों के पास, कोतवाली उर ई ने एसपी को दिए शिकायती पत्र मे बताया हैं वह अपने पति के साथ सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करती हैं उसके पडोस मे गायत्री नाम की महिला रहती हैं जिसका चाल चलन सही नहीं हैं जिसके यहां पर काफी समय से कासिम निवासी बजरिया, बन्टे उर्फ असीर पुत्र बसीर निवासी बजरिया तथा रामशरन पुत्र कढोरे निवासी उमरार खेरा कोतवाली उर ई का आना जाना हैं। पीडित महिला ने बताया हैं कि 30 जुलाई को प्रार्थनी अपने पति के साथ दुकान पर थी जिसका फायदा उठाते हुए महिला गायत्री के सहयोग से मेरी 20 वर्षीया पुत्री रुबीना को बहला-फुसला कर नगदी व जेबरात के साथ भगा ले गये। पीड़ित महिला का कहना हैं कि घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी मगर पुलस ने कोई कार्यवाही नही की, इसके बाद पीड़ित महिला ने 11अगस्त को एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तो मंडी चौकी पुलिस ने कालिम नामक आरोपी को पकड़ कर चौकी ले गयी बाद.मे आरोपी से सौदा पटने के बाद छोड़ दिया गया जिससे प्रार्थनी को न्याय नहीं मिल.सका और न ही पुत्री का पता चल सका हैं। प्रार्थनी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुत्री को बरामद करवाया जाये।✍✍✍✍✍✍
0 comments:
Post a Comment