बुन्देलखण्ड: भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) कस्बे में कई जगह  अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है, जिसपर प्रशाशन का ध्यान नहीं जाता | प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में कमलेश होटल के पास, सब्जी मंडी, पुराना गुलाब स्टोर, पंजाब एंड सिंध बैंक व्  जित्तन के होटल के पास अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है | इस तरह भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गैस रिफलिंग करने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | लेकिन शाशन / प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं जाता | कस्बे में गैस किट की कई गाड़ियां है, जिनमे अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है | कस्बे में गैस की कालाबाज़ारी जोर शोर से जारी है | अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वालो व होटलो में कभी भी गैस की समस्या नहीं होती, जबकि आम जनता को गैस की किल्लत से जूझना पड़ रहा है | कस्बे में खुले आम अवैध रूप से हो रही गैस रिफलिंग करने वालो  के ऊपर किसी भी कार्यवाही न होने से पुलिस के ऊपर भी शन्देह की स्थिति उत्पन्न होती है |

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top