एटा (उत्तर प्रदेश) दो दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर ने पुलिस समेत आम जनता का भी सर चकरा दिया था. कोई भी समझ नहीं पा रहा था की आखिर ये हत्या किसने और क्यों की है. फ़िलहाल एटा पुलिस की सक्रियता और समझदारी ने इस  ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है.
पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. भतीजे ने पुलिस को बताया की उसने जमीनी विवाद की वजह से अपने सगे चाचा को मौत के घात उतार दिया.    

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top