चन्द्र मोहन मिश्रा
अमेठी : चोरी की नीयत से आये हुए बदमाशों ने टावर पर कार्य कर रहे पूर्व सैनिक की पिटाई कर दी। सूचना पर घटना के तुरन्त बाद पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकले।अमेठी कोतवाली के कुशीताली गाव के पास स्थिति रिलायस टावर पर बिहार के बलिया जिले के छेदी, गाव निवासी शशि कुमार सिंह गार्ड हैं। वह सेना के पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं। मंगलवार देर रात गार्ड टावर पर आराम कर रहे थे। तभी बाइक से पाच बदमाश टावर पर पहुंचे। आरोप है कि पहले वह लोग टावर पर रखे कीमती उपकरण खोलने लगे। गार्ड ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की और जेब में रखा आई कार्ड और अन्य सामानों को भी छीन लिया। आरोपियों के जाने के बाद गार्ड ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग निकले । टावर पर जाच के बाद पुलिस गार्ड को लेकर कोतवाली लाई। गार्ड का आरोप है कि इस टावर पर बैसड़ा गाव का एक व्यक्ति कार्य कर रहे थे। उन्हें कंपनी ने हटा दिया और उनकी पोस्टिंग की इसी को लेकर उन्होने हमला कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत पर एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसकी और उनके साथियों की तलाश की जा रही है। घायल गार्ड को सीएचसी भेजा गया है।
0 comments:
Post a Comment