चन्द्र मोहन मिश्रा
अमेठी । अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महसो गाव निवासी धर्मेंद्र तिवारी और त्रिभुवन तिवारी बाइक से शहर आ रहे थे।
रास्ते में किसी बाइक ने धर्मेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
आस-पास के लोग दोनों को सीएचसी ले आये। जहा पर त्रिभुवन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल
रेफर कर दिया।
दूसरी घटना पुलिस लाइन के समीप हुई।
ककवा मार्ग निवासी महेंद्र बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना में वह घायल हो गये। तीसरी घटना में कोतवाली के महमदपुर गाव निवासी वाहिद अली गाव से शहर आ रहे थे।
रास्ते में एक मवेशी आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Top
0 comments:
Post a Comment