चबूतरे पर संदिग्ध टाइम बम मिलने से हड़कम्प
फर्रूखाबाद,।यूपी के फर्रुखाबाद शहर में आज सुबह एक मकान के चबूतरे पर संदिग्ध टाइम बम पाये जाने से हड़कम्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने यहां बताया कि शहर स्थित इस्माइलगंज सानी मोहल्ले में लेखपाल रविन्द्र वर्मा के मकान के चबूतरे पर लाल लाल टेप से लिपटा एक बण्डल रखा था। बंडल पर एक घड़ी बंधी हुई थी। सुबह करीब छह बजे लेखपाल की मां उर्मिला देवी टहलने के लिए निकलीं तो उन्होंने यह बंडलइ देखा और तत्काल परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लेखपाल वर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है।
मिश्र ने बताया कि बरेली से बम को निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया गया है। उसकी जांच में ही पता लगेगा कि यह वास्तव में बम है या किसी शरारती तत्व की बदमाशी है।
0 comments:
Post a Comment