जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
जौनपुर, के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास गुरुवार को दोपहर बाद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल में जुट गयी है। युवक किसी मुकदमे के सिलसिले में जिला मुख्यालय पर आया हुआ था। दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना से हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव निवासी बाला यादव पुत्र स्व. नंदकिशोर किसी मुकदमे की तारीख में कचहरी आया हुआ था। वापस लौटते समय बदमाशों ने उसे लक्ष्य की फायरिंग झोंक दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। दिनदहाड़े हुई इस घटना से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पुलिस को देते हुए स्थानीय लोगों ने उसे एम्बुलेंेस के जरिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment