जौनपुर में पांच हजार का ईनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर,। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पाँच हजार के एक ईनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर, कारतूस, 45 शीशी अवैध देशी शराब एवं अपाचे बाइक बरामद किया है।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात में केराकत पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में देवकली में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि 19 अगस्त को जो शराब तस्कर पिकअप वाहन व टाटा वोल्ट कार के साथ पकड़े गये थे उक्त घटना में मौके से फरार उनका साथी जफराबाद की तरफ से सफेद बाइक से आ रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बेलाव पुल के उत्तरी छोर पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के आने का इंतजार किया जाने लगा, कुछ देर बाद एक बाइक जफराबाद की तरफ से आती दिखी जिसे पुल पार करते ही पुलिस टीम द्वारा बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक अरविंद चौरसिया उर्फ छोटे पुत्र मोहन चौरसिया निवासी कस्बा फूलपुर जनपद वाराणसी की तलाशी ली गयी उसके पास से एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, एक बाइक, एक पेटी 45 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया। उसने बताया कि हम लोगों की गैंग अवैध शराब बनाकर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में बेचवाने का कार्य करती है। 19 अगस्त को सायं काल आप लोगों द्वारा मेरे साथियों को खर्गसेनपुर से गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में मैं, सूरज सिंह, बालेंद्र यादव व संतोष जायसवाल उर्फ श्रीराम अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों में छिपते हुए भाग गये थे। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना केराकत का आम्र्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रशांत श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत, एसआई उदय प्रताप सिंह, एसआई श्रीप्रकाश राय, आरक्षी रविंद्र यादव, सुहैल अहमद, दिनेश यादव, राजेश सिंह, राजवंश चौहान, संतोष, राजेंद्र यादव शामिल है।
0 comments:
Post a Comment