छुटमलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भटपुरा निवासी छोटा और दो अन्य को उसके साथियों को आज उसके ढाबे से स्मैक के साथ  गिरफ्तार किया है लोगों का कहना है कि यह पूरे क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करता है और ढाबे की आड़ में इनका मुख्य कार्य स्मैक का ही है पिछले काफी समय से इनकी शिकायत हो रही थी पुलिस ने आज मौका देख इनको ढाबे से स्मैक के साथ दबोच लिया

 अन्य स्मैक कारोबारियों में मचा हड़कंप और मौका देख हुए फरार ग्रामीणों के अनुसार और भी कई दुकानदार यहां इस धंधे में संलिप्त  हैं और कुछ खोखा संचालक भी स्मैक का काम कर रहे हैं जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र के लड़के इस नशे की चपेट में आ चुके हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  एहसान नाम का व्यक्ति भी  इस क्षेत्र का बड़ा स्मैक कारोबारी है और वह भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है ग्रामीणों का कहना है कि इस धंधे को करने वाले अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए

✍🏻

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top