अशोक श्रीवास्तव जिला सम्वाददाता
अमेठी: के सिंहपुर में जर्जर विद्युत व्यवस्था और कई महीनों से फुके ट्रासफार्मर को बदलने में विद्युत महकमें की हीलाहवाली से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज दर्जनों लोगों ने विद्युत उपकेंद्र इन्हौना में प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। अवर अभियंता की गैर मौजूदगी में हुए ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों की नाराजगी की सूचना मिलते ही जेई ने दूरभाष के माध्यम से लोगों से मान मनौव्वल की और जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शान्त हो सके।
कस्बे के दक्खिन मोहल्ले में लगा 25 केवी का ट्रासफार्मर तीन माह पहले जल गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अवर अभियंता को कई बार दी, लेकिन हर बार जिम्मेदार अनसुनी ही करते रहे जिसके चलते लंबे समय से लोग भीषण गर्मी के बीच रात के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। करीब एक पखवाड़ा पूर्व भी इस समस्या को लेकर महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद की थी, लेकिन उनकी आवाज को वहीं दबा दिया गया। महकमें की अनसुनी से आजिज ग्रामीणों ने बुधवार को उपकेंद्र पर पहुंच अपनी भड़ास निकाली और नारेबाजी करते हुए जल्द ही नया ट्रासफार्मर न लगवाए जाने पर अनशन की चेतावनी दी जिस पर यहां तैनात जेई महेश पांडे ने जल्द ही ट्रासफार्मर की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शात हो सके। इस मौके पर मो. इबरार अहमद, मुन्नी, किताबुन्निशा, रमेश गुप्ता, खैरुन, कलावती, अब्दुल लतीफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment