अशोक श्रीवास्तव


अमेठी - प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ऐलान किया गया था कि गाँव में भी बिजली की कटौती नही की जायेगी, बावजूद इसके विद्युत की कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को रात्रि में हो रही विद्युत कटौती से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग विद्युत कटौती के कारण रात्रि में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। बदहाल व्यवस्थायें दिनों दिन और भी बदतर होती जा रहीं हैं। खासकर रात्रिकालीन विद्युत कटौती लोगों के लिए कोढ में खाज का काम कर रही है।


अमेठी में ग्रामीण विद्युत व्यवस्था एकदम चौपट है. विद्युत कटौती से लोग बेहद परेशान हैं। थोडी से बारिश हो जाये या फिर हवा चल जाये बस इसके बाद गाँव की बिजली गायब हो जाती है। दिन में कई बार विद्युत कटौती के साथ ही रात्रिकालीन विद्युत कटौती से लोग बहुत परेशान हैं। उमश भरी गर्मी में दिन में काम के बाद रात्रि में लोगों की रात्रि की नींद हराम है। रात्रि में कई चरण में कटौती की जा रही.  विद्युत कटौती से लोग मच्छरों एवं गर्मी से परेशान हैं। इन दिनों बीमारी का सीजन भी चल रहा है। छोटे बच्चों से लेकर घरो में बडे बुर्जुग तक बीमारियों से ग्रसित हैं .रात्रिकालीन विद्युत कटौती के कारण लोगों की रात्रि की नीद हराम हैं, बच्चे बिजली न आने के कारण बिलबलाते हैं। रात्रि के समय की विद्युत कटौती बंद कराये जाने हेतु लोगों ने मांग जिलाधिकारी से की है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top