भाषा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज राज्य विधानसभा में कहा कि उत्तराखंड में आए जबरदस्त भूस्खलन में महाराष्ट्र के 179 तीर्थयात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुये हैं और वे सभी सुरक्षित हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘‘वे सभी :तीर्थयात्री: सुरक्षित हैं। हमने उनका पता लगा लिया है। महाराष्ट्र के कुल 179 में से 102 औरंगाबाद के और 38 पुणे के हैं।’’ जीएसटी विधेयक के अनुमोदन के लिए विधानमंडल के तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन निचले सदन में फडणवीस ने कहा कि अन्य लोग सांगली और जलगांव जिलों के हैं।

फडणवीस ने कहा कि रेलवे ने उन्हें वापस महाराष्ट्र लाने के लिए प्रबंध किया है।

अजीत पवार :राकांपा: ने कहा कि राज्य सरकार को फंसे हुये लोगों की मदद के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने बचाव कार्य में समन्वय के लिए एक आईएएस अधिकारी को तैनात करने की सलाह दी।

फडणवीस ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से ही एक स्थायी प्रणाली है। आपदा प्रबंधन विभाग ऐसे अभियानों का समन्वय करता है।’’ भूस्खलन के कारण रिषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कल उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुप्रयाग के नजदीक अवरूद्ध हो गया

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top