उत्तर प्रदेश में मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम आधार
कार्ड बनवाने गई लड़की के साथ आधार कार्ड
एजेंसी संचालक द्वारा एक सहयोगी के साथ रेप
करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के
फतेहपुर मंडाव निवासी एक नाबालिक लड़की
शनिवार की शाम गांव पर ही स्थित आधार कार्ड
सेंटर शुभम कम्युनिकेशन में अपना आधार कार्ड
बनवाने गई, तभी वहां एजेंसी संचालक गोलू वह उसके
सहयोगी मित्र अर्जुन द्वारा नाबालिक लड़की के
साथ गैंगरेप किया गया। व लड़की के साथ मारपीट
भी की गई।
पीड़ित लड़की के पिता ने दोनों
आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलि
ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी
के लिए टीम गठित कर ली है फिलहाल आरोपी
पकड़ से बाहर हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top