मंदसौर। सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई है| इस बीच देश में धर्म के नाम पर भोली भाली जनता को धर्म के नाम पर ठगने वालों को भी बेपर्दा करने की मांग उठने लगी है| ऐसी ही कई बाबा साधु संत देश में मौजूद हैं जो धर्म का पर्दा ओढ़कर गंदे मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं| ऐसे ही एक बाबा पर महिलाओं का शोषण करने ओर अश्लील हरकत करने करे आरोप लगे हैं। 
मामला है मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का जहाँ एक महिला डॉक्टर ने फोन पर अश्लील चैटिंग करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिला लखनऊ की है और उसने इस बाबा के अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। चैट के मुताबिक बाबा महिला से न्यूड फोटो भेजने को कह रहा है। इसके अलावा चैट में वो महिला से अपने प्यार का इजहार भी कर रहा है।  आरोपी बाबा का नाम जीतेन्द्र दास है। वह सीतामऊ के रामकुंड का रहने वाला है ओर महंत व पुजारी संघ अध्यक्ष है| चैट के वायरल होते ही सामाजिक संगठनों ने रविवार को विरोध स्वरूप महंत का पुतला फूंका। कई संगठनों ने केस दर्ज करने की मांग भी की है। टीआई ने भी संबंधित महिला से फोन पर मामले को लेकर चर्चा की। महिला ने अगले महीने सीतामऊ पहुंचकर शिकायत की बात कही है। चैट के वायरल होते ही सामाजिक संगठनों ने रविवार को विरोध स्वरूप महंत का पुतला फूंका। कई संगठनों ने केस दर्ज करने की मांग भी की है। टीआई ने भी संबंधित महिला से फोन पर मामले को लेकर चर्चा की। महिला ने अगले महीने सीतामऊ पहुंचकर शिकायत की बात कही है। 
उधर, बाबा का कहना है कि वो फेसबुक और व्हाट्सअप चलाना नहीं जानते, किसी ने उसकी आईडी का दुरुपयोग किया है। महंत जितेंद्रदास का कहना है कि जो महिला मुझ पर आरोप लगा रही है, उसे मैंने आज तक नहीं देखा। फेसबुक-वॉट्सऐप भी मैं ज्यादा नहीं जानता। हो सकता है, किसी और ने मेरे वॉट्सऐप-फेसबुक आईडी का दुरुपयोग किया हो। 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top