सुल्तानपुर। कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन
थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया
गया। आरोप है कि यह सभी कानून के साथ
खिलवाड़ कर रहे थे। हालाकि दावा किया
जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले कुछ और
वर्दीधारियों पर गाज गिर सकती हैै। पुलिस
अधीक्षक अमित वर्मा ने धम्मौर एसओ धन्नजय
पांडेय, गोसाईगंज एसओ सुरेन्द्र सिंह और लम्भुआ
कोतवाली प्रभारी मदनलाल को लाइन
हाजिर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक यह सभी
डयूटी के बजाए लापरवाही बरत रहे थे।
फरियादियों के साथ न्याय नही किया जा
रहा था। जिससे पीड़ित परेशान थे। कई बार
चेतावनी के बावजूद लाइन हाजिर
थानाध्यक्षों की कार्यशैली में सुधार नही हो
रहा था। मंगलवार की देर रात एसपी ने सभी
को लाइन हाजिर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक
कुछ और थानाध्यक्षों पर गाज गिरना तय
माना जा रहा है। एसपी के पीआरओ ने बताया
कि लाइन हाजिर किए गए थाना प्रभारियों
के स्थान पर किसी की तैनाती नही की गयी
है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top