- बिजुआ (लखीमपुर खीरी)।
किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
भीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अनाथ 14 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने जबरन संबंध बना लिए। आरोप है कि युवक के धमकाने से किशोरी चुप रही। चार माह का गर्भ हो जाने पर उसके परिवार के लोगों को पता चला। किशोरी अपने चाचा के साथ भीरा थाना और पुलिस चौकी बिजुआ पर तहरीर लेकर पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे टरकाना शुरू कर दिया।
भीरा थाना क्षेत्र के एकगांव निवासी किशोरी के मां-बाप की मौत हो चुकी है। बड़ा भाई दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया है। किशोरी घर में अपने 10 साल के छोटे भाई के साथ अकेली रहती है। आरोप है कि करीब चार माह पहले पड़ोस के युवक ने उसे घर में अकेला देखकर उसे पकड़ लिया और दुराचार किया। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। इस बीच किशोरी चार माह की गर्भवती हो गई, जिससे उसके चाचा व परिवार के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पूछताछ की। तब किशोरी ने पूरी बात बताई। किशोरी अपने चाचा के साथ 19 अगस्त को बिजुआ पुलिस चौकी पर जाकर इंचार्ज से मिली, लेकिन उसका मेडिकल कराने या मुकदमा दर्ज कराने के बजाय किशोरी को वापस भेज दिया। 23 अगस्त को किशोरी भीरा थाने पर अपनी तहरीर लेकर गई। आरोप है कि थाना पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। किशोरी के बार बार पुलिस के पास जाने से आरोपी व उसके घर वाले उससे जबरन सुलह का प्रयास करने लगे। शनिवार को पुलिस ने आरोपी की तलाश तब शुरू की जब इस मामले में एक संस्था ने पुलिस के आला अफसरों को फोन कर पूरी बात बताई।
किशोरी के मां-बाप नही हैं, उसके चाचा ही उसके संरक्षक हैं, शनिवार को किशोरी के चाचा बाहर गए थे, उनके आते ही मुकदमा लिखा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment