भारत में गुरु को माता पिता व भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है. इन कुछ गुरु पवित्र रिश्ते की गरिमा को तार तार करने से बिलकुल भी नहीं चूकते. यहाँ हम बात कर रहे है एक ऐसे अध्यापक कि जो पहले तो छात्राओं का यौन शोषण करता है, फिर उनकी आपत्ति जनक फोटो खींच लेता है , ताकि भविष्य में भी वो इन स्कूली लड़कियों के अस्मत से खेल सके.
ये मामला है आसाम का, अध्यापक   का नाम फैजुद्दीन लश्कर बताया जा रहा है, जो हैलाकांडी जिले के कत्लीचेरा इलाके में रहता है. इस अध्यापक के ऊपर पहले भी कई बार छेड़ छाड़ का आरोप लगा है, लेकिन पुलिस ने पूंछतांछ के बाद इसे छोड़ दिया. स्थानीय निवासी  इस  टीचर कि करतूत से आक्रोशित है. हालाँकि एक स्वम सेवी संस्था "उत्साह" ने मामले को गंभीरता से लेते हुए  टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
एनजीओ ने असम राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी इस मामले से अवगत कराया है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top