सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हाल के दिनों में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में तेजी से हुए इजाफे के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। जिले के करीब 20 गांवों को खाली करा लिया गया है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले साल हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐंटी-टेरर ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।
शोपियां में आतंकवादियों के खुलेआम घूमने का एक विडियो सामने आने के बाद सुरक्षा बलों ने इस ऐंटी-टेरर ऑपरेशन को लॉन्च किया है। गुरुवार सुबह लॉन्च हुए इस ऑपरेशन में सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के करीब ढाई से तीन हजार जवान शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment