भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन लोकभारती कार्यालय भरुआ सुमेरपुर में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय मानवाधिकार एशोसिएसन के स्टेट जनरल सेक्रेट्री श्री देशराज नामदेव जी ने की। नामदेव जी ने कहा पत्रकरीता एक मिशन है इसकी पवित्रता को बनाये रखे। समाज को सवसे ज्यादा अपेक्षाएं पत्रकारो से रहती है हमारी पत्रकारिता निष्पक्ष व् पारदर्शी होगी तभी हम समाज की अपेक्षाओ पर खरा उतरेंगे।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार मुन्ना विश्वकर्मा ने कहा की हम पत्रकारो को पत्रकारिता की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। पत्रकार के रूप में हमें समाज की बुराई के खिलाफ आवाज उठाने की अहम् जिम्मेदारी सौपी गई है।

नेशनल मीडिया कॉन्फ़ेडरेशन के डिस्ट0 कन्वेनर संतोष प्यासा ने कहा की पत्रकारिता सार्थक व स्वक्ष होनी चाहिए । पत्रकारिता अभिव्यक्ति का साधन मात्र नहीं अपितु समाज में व्याप्त समस्या रूपी अंधकार को मिटाने वाली ज्वाला है।

संगोष्ठी में पत्रकार सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा विधी का निर्माण करने की चर्चा हुई।

संगोष्ठी में पत्रकार नवी अहमद, विनीत अग्निहोत्री, प्रेम कुमार, अजय प्रजापति व रमाकांत आदि पत्रकारो ने हिस्सा लिया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top