बुंदेलखंड: नईम अख्तर की रिपोर्ट ,भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) आज सुमेरपुर ब्लॉक में एच यू एल द्वारा आयोजित स्वच्छता पाठ्यक्रम में प्राथमिक अध्यापको को स्वछता का गुण बताया गया | जिसमे स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत का नारा गूंजा | कार्यकृम में मुख्य उपस्थित अतिथि जिलाध्यक्ष मन्नान अख्तर ने  अध्यापको को विद्यालय में साफ़ सफाई रखने की सलाह दी | कार्यक्रम में भरी संख्या में अध्यापक व एच यू एल के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे  |

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top