संतोष कुमार प्यासा
बुंदेलखंड:-हमीरपुर:-
मामला कोतवाली मौदहा अंतर्गत ग्राम भवानी का
जहाँ एक ओर धूमधाम से शादी हो रही थी। दूल्हे की बरात दुल्हन के दरवाजे पर थी। शादी की रश्मो के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ की वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रहे। वहां कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदेशा शायद किसी को न था।
शादी की बीच में दूल्हे की पुरानी प्रेमिका पहुच गयी।
सूत्रों की माने तो कई चौपहिया वाहनों में दर्जनों असलहा धारियों संग बाँदा से आई सुंदरी अपने हाथों में लिए रिवाल्वर को दूल्हे की कनपटी में अड़ाते हुए दहाड़ी
"प्यार मुझसे शादी किसी और से "
और देखते ही देखते ........ -
0 comments:
Post a Comment