लखनऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अयूब को 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डॉ. अय्यूब पर आरोप है उन्होंने एक युवती को डॉक्टर बनाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
छात्रा ने 24 फरवरी को दम तोड़ दिया था, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया कि अयूब ने 2012 में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए युवती और उसके परिवार वालों से संपर्क किया था। चुनाव जीतने के बाद वह युवती को डॉक्टर बनाने का झांसा देकर लखनऊ लाए और एक निजी इंस्टीट्यूट में नर्सिंग में दाखिला कराकर उसका यौन शोषण करने लगे। इसके बाद पीडि़ता से पीछा छुड़ाने के लिए गलत दवाइयां देकर उसकी किडनी और लिवर भी खराब कर दिया।
डॉ. अय्यूब के वकील ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सीओ अलीगंज विवेक त्रिपाठी ने मंगलवार को अय्यूब को बयान देने के लिए ऑफिस बुलाया था। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में अयूब डुमरियागंज सीट से चुनाव लडे लेकिन चौथे स्थान पर आये। यहां भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह विजयी रहे।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top