श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से
नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर के उल्लंघन का सिलसिला जारी है। सोमवार
सुबह पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा के कृष्णा घाटी सेक्टर और नौशेरा की
तरफ गोलीबारी की। वहीं, रक्षा
प्रवक्ता के मुताबिक, एक जून से लेकर अब तक पाकिस्तान की तरफ से 9 बार
सीजफायर तोड़ा जा चुका है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है।
दोनों तरफ से चल रही इस गोलीबारी में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं
पहुंचा है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पिछले
72 घंटे में ही सीजफायर का 6 बार उल्लंघन किया गया है।
मेहता ने
बताया, 'हमारे जवान इसका करारा जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान बड़ी संख्या में
मोर्टार, स्वचालित हथियारों, आरसीएल गन और आरपीजी का इस्तेमाल कर रहा है।
भारत की तरफ से समान क्षमता से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।' सेना के
मुताबिक, हालात नियंत्रण में हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता ने बताया, 'हमने
स्थिति को नियंत्रण में लिया है। अभी इस वक्त किसी तरह के नुकसान की कोई
खबर नहीं है।'
Home
»
पाकिस्तानी सेना
»
भारतीय सीमा
»
श्रीनगर
»
सीजफायर
» पाकिस्तान ने 72 घंटे में 6 बार तोडा सीजफायर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment