श्रीनगर, पीटीआई:भाषा: श्रीनगर में भीड़ के द्वारा पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब पंडित की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में कथित तौर पर संलिप्त तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी है।

पुलिस महानिरीक्षक एस पी वैद ने पीटीआई भाषा से कहा, Þ Þइस मामले में हमने 12 लोगों की पहचान की है और इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। Þ Þ कल डीजीपी ने कहा था कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य की पहचान की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस कृत्य में शामिल लोगों को नहीं बख्शने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा, Þ Þ जम्मू कश्मीर पुलिस का यह संकल्प है कि हम इन दुष्टों को बख्शने नहीं वाले। Þ Þ डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और रिपोर्ट आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

उन्होंने कहा, Þ Þजांच पूरी हो लेने दीजिए। तभी हम कह पाएंगे कि क्या हुआ है। Þ Þ जब उनसे पूछा गया कि क्या घटना के समय हुर्यित कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक जामिया मस्जिद में मौजूद थे, तो उन्होंने कहा, Þ Þयह जांच का विषय

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top