घाटी में दो आतंकवादी ढेर |तीन जवान जख्मी
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले लगातार बढते जा रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला बोल दिया।
इसमें सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान जख्मी हो गए। स्कूल में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी गई है।
सुरक्षाबलो ने मुठभेड़ के बाद रविवार को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई। कल सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकवादी स्कूल कैंपस में जा छिपे थे। मुठभेड़ में एक कप्तान स्तर के अधिकारी सहित तीन सेना कर्मियों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है कि आतंकवादी डीपीएस स्कूल की ओर से आए और हमले के बाद स्कूल की ओर ही भाग गए थे। सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। देर रात तक सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर भी जुड़ गई। स्कूल को चारों ओर से घेर लिया गया। बताया गया था कि 2 से 3 आतंकवादी स्कूल कैंपस में छिपे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के तीन बजकर करीब 40 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई जो रुक-रुक जारी है। श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर डीपीएस स्कूल, श्रीनगर के पास सड़क खोलने की ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कर्मियों पर कल शाम हमला करने के बाद आतंकवादी स्कूल परिसर में घुस गए।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की स्थिति का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अभियान के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जम्मू-कश्मीर में जैसे-जैसे आतंकियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है। सेना 258 आतंकियों की लिस्ट के साथ 13 जिलों में ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है। इसके तहत अब तक 28 दिनों के भीतर 45 आतंकी निपटाए जा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment